दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स की ओर से आने वाली Hero Psssion Plus मोटरसाइकिल आज के समय में भी काफी पॉप्युलर है। अगर आप किसी कारणवश इस मोटरसाइकिल को खरीदने में असमर्थ हैं तो आप इस पर फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके लिए आपको केवल ₹9000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। और बस इतने से ही पैसे में आप इस मोटरसाइकिल को अपना बना सकते हैं तो चलिए इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Hero Psssion Plus के कीमत
Hero Psssion Plus आज से कुछ साल पहले भारत की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हुआ करती थी। जो अपने कम कीमत के अलावा स्मार्ट लुक और एडवांस्ड फीचर्स तथा ज्यादा माइलेज की की वजह से भारतीय लोगों की पहली पसंद बनी रही कीमत की बात करें तो वर्तमान समय में बाइक 78,451 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Hero Psssion Plus पर EMI करने
अगर आपके पास Hero Psssion Plus मोटरसाइकिल खरीदने योग्य पैसे नहीं है तो फाइनेंस प्लेन का सहारा लें, इसके लिए केवल ₹9,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने 2,635 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
Hero Psssion Plus पर परफॉर्मेंस
Hero Psssion Plus बाइक परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतर है स्मार्ट लुक और एडवांस फीचर्स के अलावा बाइक में परफॉर्मेंस के लिए 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 8.05 Nm का अधिकतर टोर्की के साथ 8.02ps की अधिकतर पावर पैदा करती है जिसके साथ में इस बाइक में बेहतर परफॉर्मेंस के अलावा 70 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर की धाकड़ माइलेज मिल जाती है।
इन्हे भी पढ़ें-
- Yamaha RX 100 बाइक अब आपके लिए होगी लॉन्च, जानिए कीमत और लॉन्च डेट
- बाप रे बाप ₹35,000 से भी कम कीमत में आने वाले 3 सबसे बेहतर Electric Scooter
- खास लड़कियों के लिए सिर्फ ₹15,000 में मिल रही Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए EMI प्लान
- Ultraviolette Tesseract बनी इंडिया की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 162KM रेंज