हीरो मोटर्स आज के समय में अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए दुनिया भर में काफी पॉप्युलर है कंपनी की ओर से कुछ महीने पहले Hero Pleasure Plus स्कूटर को लांच किया गया था जो कि आज के समय में अपने धाकड़ परफॉर्मेंस और कम कीमत की वजह से काफी लोग का प्रिया रही है। खास बात तो यह है कि वर्तमान समय में आप इस स्कूटर को ₹8,000 की डाउन पेमेंट और ₹2400 की मंथली EMI पर अपना बना सकते हैं तो चलिए फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेते हैं।
Hero Pleasure Plus के कीमत
इस स्कूटर पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान और इसके फीचर्स तथा परफॉर्मेंस को जानने से पहले इसके कीमत के बारे में हमें जानकारी होनी बेहद आवश्यक है। आपको बता दे कि भारतीय बाजार में कंपनी की ओर से Hero Pleasure Plus स्कूटर को खास करके कम बजट वाले व्यक्ति के लिए लांच किया गया था। यही वजह है कि बाजार में आज के समय में यह स्कूटर केवल 71,000 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Hero Pleasure Plus पर EMI प्लान
अगर आपके पास Hero Pleasure Plus स्कूटर को खरीदने योग्य पैसे नहीं है तो फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके लिए आपको ₹8000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंककी ओर से आपको बड़ी आसानी पूर्वक से 9.7% ब्याज दरपर अगले 3 वर्ष के लिए लोन मिल जाएगा। इसके बाद आपको इस लोन को चुकाने के लिए हर महीने ₹2,409 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
Hero Pleasure Plus के परफॉर्मेंस
अब दोस्तों बात अगर इस स्कूटर के फीचर्स और परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के द्वारा इस बजट रेंज वाली स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दी गई है। जबकि परफॉर्मेंस के लिए इसमें 110.9cc का bs6 सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह पावरफुल इंजन 8.5 Nm का अधिकतर टॉर्च के साथ 8.15 Ps की अधिकतर तोड़ के पैदा करती है। जिसके साथ में पावरफुल परफॉर्मेंस के अलावा 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिलती है।
इन्हे भी पढें :
- 160cc का पावर और फीचर्स का तड़का लगाने Aprilia SR 160 स्कूटर हुई लांच, Apache को भी दे सकती है टक्कर
- भूल जाए Creta और Nexon, एक साथ सबका बैंड बजाने Kia Syros काफी सस्ते में हुई लॉन्च
- गरीबों के लिए Bullet बन कर आ रहा Yamaha XSR 155 क्रूजर बाइक, जल्द मारेगी मार्केट में एंट्री
- रॉयल लुक और पावरफुल इंजन के मिश्रण के साथ, New Rajdoot 350 क्रूजर बाइक जल्द होगी लॉन्च