₹2.40 लाख नहीं मात्र ₹32,000 देकर Harley Devidson X440 होगा आपका,  जानिए EMI प्लान

By Abhiraj

Published on:

Harley Devidson X440

आज के समय में अगर आप अपने लिए रॉयल एनफील्ड से भी पावरफुल क्रूजर बाइक सस्ते कीमत पर खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको पावरफुल इंजन दमदार परफॉर्मेंस और स्मार्ट लुक मिले, तो आपके लिए 440 सीसी इंजन के साथ आने वाली Harley Devidson X440 क्रूजर बाइक बेहतर विकल्प होगी। खास बात तो यह है कि आप इसे केवल ₹32,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं चलिए फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।

Harley Devidson X440 के फीचर्स

Harley Devidson X440 क्रूजर बाइक के सभी फीचर्स की बात करें तो यह बाइक भौकाली लोक के अलावा फीचर्स के मामले में भी बेहतरीन है। क्योंकि इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Harley Devidson X440 के इंजन

Harley Devidson X440

न सिर्फ बाइक स्मार्ट लुक और एडवांस फीचर्स के मामले में आगे है बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी बाइक काफी बेहतर है। क्योंकि इसमें 440cc का bs6 इंजन सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो कि 27.37 Ps तक की अधिकतर पावर के साथ 38 Nm का अधिकतर टॉर्क पैदा करती है। इस दमदार इंजन के साथ बाइक में बेहतर परफॉर्मेंस और 35 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।

और पढ़ें:  Honda Unicorn की दमदार एंट्री, कमाल के डिजाइन और पावरफुल इंजन ने किया हर किसी को दीवाना

Harley Devidson X440 के कीमत

बात अगर कीमत की करें तो आपको बता दे कि यह बाइक अलग-अलग शहरों के मुकाबले अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन दिल्ली की बात करें तो यहां पर 2.40 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.80 लाख रुपए एक्सेस शोरूम तक जाती है हालांकि ऑन रोड इसकी कीमत थोड़ी अधिक देखने को मिलेगी।

Harley Devidson X440 पर EMI प्लान

Harley Devidson X440 क्रूजर बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत एमी पर खरीदने के लिए ग्राहक को इस वक्त केवल ₹32,000 की छोटी सी डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद 9.7% ब्याज दर पर बैंक की ओर से अगले 3 वर्ष के लिए लोन मिल जाएगा, जिसे चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंकों को हर महीने 7,976 की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

और पढ़ें:  330cc इंजन के साथ इंडियन मार्केट में लांच होने जा रही Honda Forza 350 स्कूटर, जानिए कीमत

इन्हे भी पढ़ें-

Abhiraj