Ducati DesertX यह एक लोकप्रिय बाइक है। जिसको भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था इस बाइक को Ducati नामक एक इतालवी कंपनी ने बनाया है यह कंपनी दुनिया की सबसे मशहूर कंपनियों मे एक है। आइए आज हम इस बाइक के फीचर्स, इंजन, कीमत और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Ducati DesertX का डिजाइन
Ducati DesertX इसका डिजाइन काफी रेट्रो और मॉडर्न है। इसका फ्रंट एंड काफी नुकीला और आक्रामक है, जबकि रियर एंड थोड़ा सा गोल और क्लासिक लुक देता है। इसका फ्यूल टैंक काफी बड़ा है। इसमें मौजूद हैडलाइट्स और टेल लाइट एस बाइक को एक आधुनिक लुक देती हैं बल्कि रात में बेहतर विजिबिलिटी भी प्रदान करती है। इसके अलावा इसकी बॉडी काफी मजबूत और मस्कुलर बनाई गई है इससे यह न सिर्फ आकर्षक लगती है बल्कि ऑफ रोडिंग के दौरान भी काफी टिकाऊ होती है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो बाइक की सब जरूरी जानकारी दिखाता है। हैंडलबार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप ऑफ-रोडिंग के दौरान भी अच्छे से कंट्रोल कर सकें। इसकी राइडिंग पोजीशन बहुत अच्छी है।
Ducati DesertX का इंजन
Ducati DesertX आइए जानते है इसके इंजन के बारे में। इसमें एक 937 सीसी, टेस्टास्ट्रेटा 11-डिग्री एल-ट्विन इंजन लगा हुआ है। यह इंजन लगभग 110 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है और 92 एनएम का टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावा आम तौर पर यह 17-18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक की कीमत लगभग 18.33 लाख हैं।
Ducati DesertX के आधुनिक फीचर्स
Ducati DesertX इसमें कई तरह के आधुनिक फीचर्स शामिल है जैसे की एलईडी लाइटिंग, स्प्लिट सीट्स, लंबी यात्रा वाला सस्पेंशन, एक मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, हीटेड सीट्स और ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, मल्टी-फंक्शनल टीएफटी डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ऑफ-रोड ABS, कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्स्ट्रा लगेज के लिए एल्यूमीनियम रैक, फॉग लैंप और एक बड़ी फ्यूल टैंक, आदि फीचर्स दिए गए है।
आप एक ऐसे बाइकर हैं जो रोमांच पसंद करते हैं और अलग-अलग तरह के रास्तों पर घूमना चाहते हैं, तो Ducati DesertX आपके लिए एकदम सही बाइक है।
इन्हे भी पढें:
- नए साल पर सस्ते कीमत पर घर लाएं 112KM रेंज और एडवांस फीचर्स वाली Ola Gig Electric Scooter
- 250KM की लंबी रेंज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सस्ते कीमत पर लांच होने जा रही Tata Electric Scooter
- KTM 50 SX दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक्स के साथ बच्चों की पहली ऑफ-रोड बाइक का कमाल
- मोहल्ले में भौकाल मचाने, मात्र ₹6,723 की मंथली EMI पर घर लाएं Jawa 42 Bobber बाइक