BMW R1300 R: दिलों की धड़कन तेज करने वाली पावर और परफॉर्मेंस का अनोखा मेल

By Abhiraj

Published on:

BMW R1300 R

जब भी बात कोई सुपर बाइक की आती है तो हमारे मन में बहुत से कंपनियों के बाइक का ख्याल आता है। परंतु आज हम आपको BMW R1300 R सुपर बाइक के बारे में बताने वाला हूं जो अपने पावरफुल रफ्तार दमदार परफॉर्मेंस और भौकाली लोक की वजह से दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रही है। यदि आप पावर परफॉर्मेंस और भौकाली लोक का मिश्रण लेना चाहते हैं तो आपके लिए BMW R1300 R सबसे उम्दा विकल्प है।

लक्स और डिजाइन में सबसे यूनिक

BMW R1300 R सुपर बाइक लुक्स और डिजाइन के मामले में अन्य सुपर बाइक्स की तुलना में काफी अलग और कातिलाना दिखती है। कंपनी के द्वारा फ्रंट साइड में काफी पावरफुल इंजन का उपयोग किया गया है, यही वजह है कि इसकी फ्यूल टैंक और बाकी का बॉडी काफी मस्कुलर लुक देती है जो कि इस पावरफुल मशीन के रूप में लोगों के बीच प्रस्तुत करती है।

BMW R1300 R के स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स

बीएमडब्ल्यू मोटर की ओर से आने वाली इस स्पोर्ट बाइक में हमें कई प्रकार के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। बात अगर स्मार्ट फीचर्स की करें तो फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, के अलावा एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डबल चैन डिस्क ब्रेक, एंटी लॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

BMW R1300 R के पावर में सबसे दमदार

BMW R1300 R

BMW R1300 R सुपर बाइक में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 1300 सीसी का चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाने वाला है। इस पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक 145 Bhp तक की अधिकतर पावर को प्रोड्यूस करेगा जिसके साथ में बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का उपयोग किया जाएगा। इस दमदार इंजन के साथ बाइक की पावर और परफॉर्मेंस का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है।

बाजार में कब तक होगी लॉन्च और कीमत

अगर आप BMW R1300 R सुपर बाइक को देख दीवाने हो चुके हैं और इसे अपना बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दे कैसे खरीदने के लिए आपको कुछ महीने इंतजार करने पड़ेंगे क्योंकि भारतीय बाजार या सुपर बाइक अगस्त 2025 तक लांच होने की उम्मीद है। जबकि भारतीय बाजार में सपोर्ट बाइक की कीमत 17 से 18 लाख रुपए बताई जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें-

Abhiraj