Suzuki Access 125 में क्या है खास? जानें दमदार माइलेज और कीमत
Suzuki Access 125 का ईजी स्टार्ट सिस्टम, लंबी सीट और आरामदायक राइडिंग पोजिशन के लिए लंबा फ्लोर बोर्ड मिले
इसमें क्रोम प्लेट फिनिश, स्टाइलिश हेडलैम्प, डिजिटल मीटर, ऑयल चेंज इंडिकेटर और ड्यूल ट्रिप मीटर दिए गए हैं
Suzuki Access 125 में 124cc सिंगल सिलेंडर ही लगा है
जो कि 7000rpm पर 8.5bhp की पावर देगा और 5000rpm पर 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करेगा
Suzuki Access 125 में आपको ड्रम ब्रेक के साथ अलॉय व्हील्स मिलेंगे
स्कूटर की सिक्यॉरिटी के लिए इसमें सेंट्रल लॉकिंग और यूनीक सेफ्टी शटर जैसे फीचर्स मौजूद है
Suzuki Access 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 61,788 रुपए रखी गई है
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में जानें कौन से हैं नए स्मार्ट फीचर्स
Learn more