Mahindra 3xo: इलेक्ट्रिक SUV की दुनिया में नया धमाका, जानें खास फीचर्स
इस डायमंड पैटर्न को Mahindra XUV 3XO के काफी डिजाइन एलिमेंट्स में स्पॉट किया जा सकता है
Mahindra XUV3XO में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और कॉर्नरिंग लैंप के साथ-साथ एलईडी फॉगलाइट्स भी हैं
इसमें रियर वाइपर, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स का एक नया सेट, लेदर सीट्स है
Mahindra 3xo में 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (TCMPFi) मिलता है
जो 108.6 bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है
Mahindra 3xo में रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM (साइड मिरर) जैसे बढ़िया फीचर्स का भी फायदा मिलेगा
Mahindra 3xo की कीमत 7 लाख 49 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है
Kia Sonet के स्टाइल और फीचर्स ने जीता दिल, जानें सबकुछ
Learn more