MG ZS EV की शानदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज से होगा हर कोई हैरान

एमजी मोटर सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक वाहन MG ZS EV पेश करने वाला है

 इसमें 6 एयरबैग, नए डिजाइन वाले व्हील्स, एलईडी हेडलैम्प्स, नया बम्पर और टेललाइट डिजाइन आदि भी दिए हैं.

MG ZS EV में 50.3kWH बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है

यह बैटरी 143bhp की पावर और 353Nm का टार्क जनरेट करती है.

यह मात्र 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है

MG ZS EV एक बार चार्ज करने पर 461km की रेंज देती है

MG ZS EV की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये है 

Hyundai Palisade का भव्य लुक और फीचर्स, एसयूवी बाजार में मचाएगी धमाल