Ather 450X: इलेक्ट्रिक स्कूटर में धाकड़ रेंज और फीचर्स, जानिए इसकी कीमत

Ather 450X के 7-इंच टचस्क्रीन में मल्टी कलर डिस्प्ले की जगह बेसिक ग्रेस्केल इंटरफेस दिया गया है

Ather 450X में चार मोड मिलते हैं इको, राइड, स्पोर्ट और रैप, रैप मोड नया है

Ather 450X स्कूटर एक बड़े 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है

Ather 450X फुल चार्जिंग में 116 km की रेंज होने का दावा किया गया है

 स्कूटर 3.3 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है

स्कूटर की सीट के नीचे 22 लीटर के स्पेस दिया गया है. स्कूटर में रिवर्स असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है

Ather 450X की कीमत 1,31,647 रुपये है

Ola Roadster का स्पोर्टी लुक! जानें क्यों बाइक बाजार में मचा रहा धूम