Royal Enfield Classic 350 Bobber: गजब फीचर्स और शानदार लुक के साथ होगी लॉन्च ये जबरदस्त कार

By Rahi

Updated on:

DailyNews24

Stay Updated With the Latest News Anytime, Anywhere!

Royal Enfield Classic 350 Bobber: कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के नए वेरिएंट पर काम कर रही है। जिसका नाम बॉबर है। इस बाइक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित है। और स्टाइल बॉबर होगा। जो सस्पेंशन हैंडलबार, गहरी सीट और सफेद दीवार वाले टायरों के कारण है। आइए जानें इसमें क्या खूबियां देखने को मिलीं।

Royal Enfield Classic 350 Bobber: सिंगल सीट वाली बाइक

बॉबर स्टाइल बाइक मूल रूप से सिंगल सीट वाली बाइक है। लेकिन जो बाइक देखी गई है। उसमें वैकल्पिक यात्री सीट जुड़ी हुई है। यह मोटरसाइकिल की व्यावहारिकता में सुधार करने के लिए है। वहीं, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के साथ भी यह विकल्प दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber: इंजन क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर के इंजन की बात करें तो देखा जा सकता है। कि यह क्लासिक 350 के समान है। इसमें 349 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जो 100 आरपीएम पर 20.2 एचपी और 27 एनएम अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। 4,000 आरपीएम पर। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के दोनों तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ एक क्रैडल फ्रेम है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Royal Enfield Classic 350 Bobber: कई कलर ऑप्शन 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर को कई बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में क्लासिक 350 का बेहतर मॉडल पेश किया है। और नए रंग इस पर काफी सूट करते हैं। कहा जा रहा है कि क्लासिक 350 बॉबर को इस साल के अंत में पेश किया जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 2 लाख रुपये होगी।

Read More:

Mahindra Global Pik Up: महिंद्रा का दमदार पिकअप स्टाइलिश लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स से होगा लैस

Rimac Nevera R: दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार से चलने वाली सुपरकार हुई लॉन्च, देखे डिटेल्स

Ola Roadster EV Bike: मात्र 75,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च हुई 3 शानदार बाइक, देखे लिस्ट

फुल चार्ज होने पर करेगी लम्बी दुरी का सफर तय ये शानदार TVS iQube S स्कूटर

DailyNews24

Stay Updated With the Latest News Anytime, Anywhere!

Rahi