Ola S1 Air: इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया अवतार, जानें कीमत और शानदार रेंज

Ola S1 Air में टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड दिए गए हैं

इसमें एक सिंपल सीट डिजाइन के साथ एक ट्रेडिशनल पिलर ग्रैब रेल दिया गया है

Ola S1 Air में 4.5kW हब मोटर, 2.5kWh बैटरी पैक मिलता है

Ola S1 Air में रेंज 100 किमी की रेंज का दावा किया गया है

यह ई-स्कूटर 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है

Ola S1 Air की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है इसमें 34-लीटर बूट स्पेस को बरकरार रख गया है

Ola S1 Air की कीमत 84,999 रुपये है

Hero Glamour 2024: बाइक की नई लुक्स और फीचर्स ने किया सबको हैरान!