Hero Pleasure Plus के नए फीचर्स ने बढ़ाई स्कूटर की डिमांड
Hero Pleasure Plus स्कूटर का यह नया वेरियंट मैट ब्लैक फिनिश के साथ आता है
इस स्कूटर को रेट्रो लुक मिलता है। इस स्कूटर में लो फ्यूल इंडिकेटर के रूप मे नया फीचर भी दिया गया है
Hero Pleasure Plus में 110cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है
यह इंजन 7000 rpm पर 8.04 bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है
इनमें मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड, पोल स्टार ब्लू, पर्ल सिल्वर वाइट, मैट वर्नियर ग्रे, मैट मेटैलिक रेड और मैट ग्रीन शामिल हैं
Hero Pleasure Plus की एक्स-शोरूम कीमत 79,738 रुपये है
Bajaj Pulsar NS125 में मिला जबरदस्त पावर, बाइकर्स के लिए बढ़िया विकल्प
Learn more