Ducati Monster: धांसू डिजाइन और पॉवरफुल इंजन, जानिए कीमत और फीचर्स

Ducati Monster शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है

Ducati Monster में फुल LED लाइटिंग के साथ ही 4.3 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है

Ducati Monster को डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ ही ओवल आकार की LED हेडलाइट, काफी बड़ा फ्यूल टैंक है

Ducati Monster को 937cc के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है

जो कि 9,250rpm पर 111 bhp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है

इस धांसू बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स है बाइक को Urban, Touring और Sport जैसे 3 शानदार राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है

Ducati Monster के लिए 11.24 लाख रुपए से शुरू होती हैं.

Hyundai Santro की जबरदस्त वापसी, माइलेज और फीचर्स में बेमिसाल