MG Gloster: लग्जरी और पावर का बेजोड़ मेल! जानें क्या है खास
इस स्पेशल एडिशन में एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर हिस्से में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं
इसके फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' और टेलगेट पर 'ग्लोस्टर' की ब्लैक पेंट फिनिश में बैजिंग दी गई है
इसके फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट, ओआरवीएम, डोर पैनल और हेडलाइट क्लस्टर को रेड गार्निश ट्रीटमेंट दिया गया है
MG Gloster में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल दिया गया है
MG Gloster एक आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन देखने को भी मिलता है
MG Gloster की कीमत 31.99 लाख रुपये से शुरू होती है
Maruti Ertiga 2024: फैमिली के लिए बेस्ट 7 सीटर कार! जानें क्या है खास
Learn more