TVS Radeon की दमदार माइलेज और सस्ती कीमत का खुलासा
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में नई 2022 Radeon बाइक को लॉन्च कर दिया है
TVS Radeon में एक प्रीमियम क्रोम हेडलैंप, क्रोम रियर व्यू मिरर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक स्पोर्टी जांघ पैड डिज़ाइन है
TVS Radeon में 109.7cc ड्यूरा-लाइफ इंजन इस्तेमाल किया गया है
जो 7,000 rpm पर 8.4 PS की शक्ति और 5,000 rpm पर 8.7 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है
TVS Radeon बाइक 69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी
TVS Radeon में LCD क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन डिस्क वेरिएंट शामिल है. इस बाइक में कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं
TVS Radeon की कीमत 71,966 रुपये है
Hyundai Grand i10 में मिलेगी कमाल की सुविधाएं, जानें डिटेल्स
Learn more