Honda Hness CB350 का क्लासिक लुक और दमदार इंजन जबरदस्त 

इसमें सर्कुलर हेडलाइट, राउंड सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर्स और क्रोम एग्जॉस्ट दिए गए हैं 

बाइक के इंजन और मिरर्स पर कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। 

Honda Hness CB350 में 349 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन होगा 

यह इंजन 5,500 rpm पर 20.8 PS की मैक्सिमम क्षमता देगा. 3,000 rpm पर यह क्षमता 30 Nm टॉर्क का होगा 

इसमें पहले पहिये में 310mm का डिस्क और पिछले पहिये में 240mm का डिस्क लगा है 

Honda Hness CB350 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 181 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है। 

Honda Hness CB350 की कीमत 1.90 लाख रुपए होगी 

Hero Splendor Plus का नया अवतार स्टाइल और माइलेज में जबरदस्त