Kawasaki Ninja 300 की स्पीड और लुक्स देख दिल धड़क उठेगा 

Kawasaki Ninja 300 में ट्विन-पॉड हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म है  

बाइक के रियर और फ्रंट में ड्यूल-चैनल ABS के साथ पेटल डिस्क ब्रेक सपोर्ट दिया गया है 

Kawasaki Ninja 300 में 296cc पैरलेल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है 

यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 38.4 hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है 

बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है 

इसकी टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा तक है 

बाइक की शुरूआती कीतम 3.37 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है 

Honda Hness CB350 का क्लासिक लुक और दमदार इंजन जबरदस्त