Yamaha NMax 155 में मिलेगा स्कूटर में बाइक जैसा पावर और लुक 

Yamaha NMax 155 स्कूटर फ्रंट से देखने में बेहद मस्कूलर और बोल्ड लुक देता है। 

स्कूटर के फ्रंट में ट्विन LED हेडलैम्प्स और एक इंटीग्रेटेड विंडशील्ड के साथ बड़ा फेयरिंग है।  

Yamaha NMax 155 स्कूटर में 149.5cc का इंजन दिया गया है 

इसका कुल वजन 115 kg का है, यह 7.4 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आता है। 

Yamaha NMax 155 स्कूटर 35 kmpl तक की माइलेज निकाल लेता है। 

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स जैसे ईमेल, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के साथ-साथ स्मार्टफोन की बैटरी लेवल भी दिखाई देता है। 

Yamaha NMax 155 की कीमत 1.5 लाख रुपये है।  

BSA Gold Star 650 का क्लासिक लुक और पावर जानें नई कीमत