Ather 450 Apex की रेंज और फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे 

Ather 450 Apex में 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन, गूगल मैप्स और नैविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड हैं 

इसे महज 2.9 सेकेंड्स में 40kmph की स्पीड से चला सकते हैं

Ather 450 Apex में 7kWh का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है 

Ather 450 Apex में 3.7kWh कै बैटरी पैक दिया गया है। 

Ather 450 Apex स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 157 किलोमीटर तक की है 

इसमें स्मार्ट ईको, ईको राइड, स्पोर्ट और रैप के साथ ही नया रैप प्लस मोड भी दिया गया है। 

Ather 450 Apex की एक्स शोरूम प्राइस 1.18 लाख रुपये है।  

Maruti Fronx में मिलेंगे शानदार फीचर्स और जबरदस्त माइलेज