TVS Raider 125 में मिलेगा स्टाइलिश लुक और हाई माइलेज
बाइक में रिवर्स LED डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉइस असिस्ट के साथ ऑप्शन 5-इंच TFT क्लस्टर है
TVS Raider 125 में 124.8cc एयर और ऑयल-कूल्ड 3V इंजन है
जो 7,500 rpm पर 8.37kW का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक 5.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
इसे स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फेयरी यलो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
TVS Raider 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 77,500 रुपए है।
Suzuki E Access का इलेक्ट्रिक अवतार देगा धांसू रेंज