पहाड़ों में मोटरसाइकिल चलाने के लिए Hero Xpulse 210 एडवेंचर बाइक को सस्ते में लाएं घर

By Abhiraj

Published on:

Hero Xpulse 210

आज के समय में हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि पहाड़ों में रीडिंग करने के लिए एडवेंचर बाइक की खोज में है और अपने लिए सस्ते कीमत पर दमदार एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए हीरो मोटर्स की ओर से आने वाली Hero Xpulse 210 एडवेंचर बाइक ले हैं जो कि आपके लिए बजट रेंज में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। चलिए आज मैं आपको इस दमदार बाइक में मिलने वाले पावरफुल इंजन फीचर्स और इसके कीमत के बारे में बताता हूं।

Hero Xpulse 210 के एडवांस्ड फीचर्स

सबसे पहले दोस्तों बात अगर Hero Xpulse 210 एडवेंचर बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें काफी आकर्षक लुक का उपयोग किया गया है। जबकि फीचर्स के तौर पर इसमें फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, के अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे स्मार्ट और एडवांस्ड फीचर्स इस एडवेंचर बाइक में मिलते हैं।

Hero Xpulse 210 के इंजन

Hero Xpulse 210

एडवांस्ड फीचर्स और भौकाली एडवेंचर लोक के अलावा अब बात अगर Hero Xpulse 210 बाइक के दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 210cc का BS6 सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। आपको बता दे कि यह दमदार इंजन 24.2 Bhp की अधिकतर पावर के साथ 20.7 एमएम का अधिकतर तोड़ का पैदा करती है जिसके साथ में बाइक में पावरफुल परफॉर्मेंस और 39KM तक की धाकड़ मैरिज देखने को मिल जाती है।

और पढ़ें:  खतरनाक स्पॉट Look और काफी सस्ते कीमत पर 2025 मॉडल New Bajaj NS125 स्पोर्ट बाइक हुई लॉन्च

Hero Xpulse 210 के कीमत

दोस्तों आप बात अगर हीरो मोटर्स की ओर से आने वाली Hero Xpulse 210 एडवेंचर बाइक की कीमत की बात करी जाए तो कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में एडवेंचर बाइक को केवल 1.75 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है। जबकि ऑन रोड इसकी कीमत में 10 से 15,000 रुपए की बढ़ोतरी मिलेगी आप चाहे तो इसे फाइनेंस प्लान के तहत EMI पर भी अपना बना सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें-

Abhiraj