क्या आप भी इन दिनों अपने लिए एक बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं एक ऐसा इलेक्ट्रिक बाइक जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा रेंज बड़ी बैट्री पैक स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिले। वह भी सस्ते कीमत पर तो ऐसे में आपके लिए 171 किलोमीटर रेंज वाली PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। खास बात तो यह है कि अभी के समय आप इसे केवल 13000 की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं।
PURE EV EcoDryft के कीमत
जैसे कि हम जानते हैं कि इंडियन मार्केट में आज के समय में बहुत से कंपनी के इलेक्ट्रिक बाइक अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध हैं इन सब में अगर आप एक बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक सस्ते कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर विकल्प होगी। कीमत की बात करें तो बाजार में या बाइक मात्रा 1.20 लाख रुपए की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
PURE EV EcoDryft पर EMI प्लान
दोस्तों अगर आपके पास इस वक्त इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने योग्य पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप इस पर फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके लिए सिर्फ ₹13,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। बैंक की ओर से बाद में आपको 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा, इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने सिर्फ 3,610 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
PURE EV EcoDryft के परफॉर्मेंस
चलिए अब आपको PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में भी बताते हैं, दरअसल कंपनी के द्वारा इसमें सभी प्रकार के स्मार्ट और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जबकि परफॉर्मेंस के लिए 3.4 kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का उपयोग किया गया है, जिसके साथ में हमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और फास्ट चार्जर देखने को मिलती है फुल चार्ज होने पर बाइक 171 किलोमीटर की रेंज देती है।
इन्हे भी पढ़ें-
- हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ रही, Ray-ZR FI Hybride स्कूटर मिलेगी 71KM की माइलेज
- Tata और Mahindra का खेल खत्म करने 500KM रेंज के साथ आ रही, Honda EV SUV इलेक्ट्रिक कार
- Jawa और Bullet को मार्केट में टक्कर देने, 350cc इंजन के साथ आ रही New Rajdoot 350 क्रूजर बाइक
- मात्र ₹15,000 की आसान मंथली EMI पर अपना बनाएं, 2025 मॉडल New Maruti Brezza