KTM की हेकड़ी निकालेगी Aprilla RS 660 जानिए फीचर्स ओर कीमत

बाइक के एक्सटीरियर लुक को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए रियर सीट काउल का इस्तेमाल किया गया है

Aprilla RS 660 में बेहतर एयर फ्लो के लिए बड़े फ्रंट फेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है

Aprilla RS 660 में 659cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है

यह इंजन 10,5000 rpm पर 100bhp की मैक्सिमम पावर और 8500rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है

बाइक तीन कलर ऑप्शन लावा रेड, ब्लैक एपेक्स और एसिड गोल्ड में उपलब्ध है

Aprilla RS 660 की कीमत 13.39 लाख रुपए है

नई टेक्नोलॉजी से लेस होगी Ather Rizta मिलेगी बढ़िया रेंज