मार्केट में दबदबा बनाने आई Kia EV9 मिलेगी बेहतर रेंज ओर फीचर्स
Kia EV9 में ब्रांड सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल, Z-शेप का हेडलैम्प क्लस्टर और सामने की तरफ LED लाइट मॉड्यूल के साथ खाली पैनल मिलता है
इसमें क्लियर व्हील आर्च, सी-पिलर के पीछे शार्प किंक, अलॉय व्हील, रूफ रेल और ब्लैक ORVM मिल सकते हैं
Kia EV9 में 64kWh का बैटरी पैक मिल सकता है
Kia EV9 की रेंज 543 किमी होगी EV9 में रियर-व्हील और 4-व्हील ड्राइव दोनों का विकल्प मिलने की उम्मीद है.
जिसे केवल 7 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है
Kia EV9 मेंबड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम सीट और साउंड सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी
इस वेरिएंट को आप महज 5.3 सेकेंड्स में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं
यामाहा की हेकड़ी निकलेगी Hero Karizma XMR बाइक मिलेगी इतने में
Learn more