Creta का छक्का छुड़ाने Nissan की धांसू SUV कार हुई लॉन्च, जानिए दमदार इंजन फीचर्स और कीमत

By Abhiraj

Published on:

New Nissan X-Trail
WhatsApp Redirect Button

Creta जैसी कार को छक्के छुड़ाने Nissan ने अपनी नई धानसुर कार को भारतीय बाजार में उतार दी है। जिसमें आपको दमदार इंजन बेहतरीन फीचर्स सेफ्टी फीचर्स और कम कीमत में बेहतरीन डिजाइन इस कार में आपको देखने को मिलेंगे तो अगर आप एक फोर व्हीलर कार लेने की सोच रहे हैं तो निशान के तरफ से यह कार आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है तो चलिए जानते हैं इस कार के फीचर्स कीमत दमदार इंजन और माइलेज के बारे में।

New Nissan X-Trail की फीचर्स

अगर बात करें New Nissan X-Trail की फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे कि निशान कंपनी ने इस कार में 12.3 इंच का टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा,पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूजर कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, सीट बेल्ट अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

New Nissan X-Trail दमदार इंजन

New Nissan X-Trail

अगर बात करें New Nissan X-Trail दमदार इंजन के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इस कार में एक दमदार इंजन के साथ इसमें 1.5 लिटर टर्बो चार्ज पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो एक माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ आता है। निशान कार में इंजन में आपको 204Ps की पावर और 300Nm का पिक टॉक देखने को मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 170 किलोमीटर पर आवर की टॉप स्पीड देने में सक्षम है और वही इस कार की माइलेज की बात करें तो 1 लीटर फ्यूल में 19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

New Nissan X-Trail की कीमत

अगर बात करें New Nissan X-Trail की कीमत के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इस कार की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 35 लख रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है और इसी के साथ यह कार आपको दो रंग विकल्प के साथ देखने को मिलेगी।

WhatsApp Redirect Button

Abhiraj