Jawa 42 FJ: क्लासिक डिजाइन के साथ मिलती है दमदार स्पीड और पॉवर!
यह दिखने में काफी प्रीमियम नजर आती है। इसमें aluminium फिनिश देखने को मिलती है
बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में एक नये डिजाइन वाला फ्यूल टैंक दिया है।
Jawa 42 FJ में न्यू कटिंग एज 350 Alpha 2 इंजन दिया गया है
जो कि बेहतर स्टैबिलिटी और कंट्रोल के लिए है। इस मोटरसाइकल में 178 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस है
इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि A&S क्लच टेक्नॉलजी से लैस है
मोटरसाइकल में सेगमेंट फर्स्ट ब्रश्ड अल्यूमिनियम फ्यूल टैंक क्लैडिंग और 5 कलर विकल्प दिए गए हैं।
Jawa 42 FJ बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है
Hyundai Creta EV: दमदार रेंज और लग्ज़री फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बो!
Learn more