Ducati Monster 821: दमदार इंजन और जबरदस्त स्टाइल, बाइक लवर्स के लिए खास!
इसके हेडलाइट में LED पोजिशन लाइट्स इंटीग्रेट किए गए हैं और इसके रियर में भी LED लाइट दिया गया है.
Ducati Monster 821में पैनिगेल वी4 से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ नया 4.3 इंच का फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है.
Ducati Monster 821 में 803cc L-ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है
जो 8,250rpm पर 75hp का पावर और 5,750rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
Ducati Monster 821में एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, पावर लॉन्च, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल के साथ राइड-बाय-वायर है
Ducati Monster 821की कीमत भारत में 8.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Maruti Brezza: माइलेज, फीचर्स और कीमत में जबरदस्त SUV, जानिए सबकुछ!
Learn more