Yamaha RayZR: अब तक का सबसे स्टाइलिश और दमदार स्कूटर! 

Yamaha RayZR में यामाहा का ब्लूटूथ इनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट-X एप भी दिया गया है। 

इसमें क्लास-सी एलईडी हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं 

इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। 

इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, पास स्विच, एलईडी पोजिशन लाइट, पावर असिस्ट इंडिकेटर है 

Yamaha RayZR का 100 मिलीमीटर रियर टायर औऱ बड़ा 21 लीटर का अंडर स्टोरेज दिया गया है। 

Yamaha RayZR की कीमत 79,830 रुपये है 

Hyundai Exter: छोटी कार में बड़े फीचर्स, कीमत भी है कम!