150cc इंजन के साथ लॉन्च हुई हीरो की नई बाइक Hero Hunk 150, जानिए कीमत और फीचर्स

By Abhiraj

Published on:

Hero Hunk 150
WhatsApp Redirect Button

अगर आप इस नए साल एक माइलेजेबल और काफी कम किफायती दाम पर अगर आप एक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो हीरो हंक डेढ़ सौ आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है Hero Hunk 150 एक पापुलर स्पोर्ट्स कंप्यूटर बाइक है। जो अपने आकर्षक लुक दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए भारतीय बाजार में जाना जाता है। यह बाइक युवाओं के साथ रोजमर्रा के जिंदगी में काफी उपयोगी साबित हो रही है जिसे लोग इस Hero Hunk 150 को खूब ज्यादा पसंद करते हैं तो चलिए जानते हैं इस बाइक के कीमत, फीचर्स, आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के बारे में।

Hero Hunk 150 के फीचर्स

अगर बात करें Hero Hunk 150 के फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की हीरो कंपनी ने इस हंक 150 बाइक में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसी के साथ इसमें आपको LED तैललाइट और LED इंडिकेटर देखने को मिलते हैं साथ ही स्पीडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल क्लस्टर, एनालॉग दोनों प्रकार के मीटर मिलते हैं। जो इस राइड को काफी आरामदायक बनती है। इसी के साथ इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्रांसमिशन भी देखने को मिलती है।

Hero Hunk 150 के पावरफुल इंजन

Hero Hunk 150

अगर बात करें Hero Hunk 150 के पावरफुल इंजन के बारे में तो आपको बता दे की हीरो कंपनी में इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ इसमें 149.cc का पावरफुल इंजन दिया है जो 4-स्ट्रोक, एअरक्लूड, सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसी के साथ इसमें 14.4 bhp के साथ 8500rpm का पावर जेनरेट करती है और 12.6 Nm के साथ 6500 rpm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करती है। इसी के कारण इस बाइक को तेज रफ्तार और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव मिलता है।

Hero Hunk 150 की कीमत

अगर बात करें Hero Hunk 150 की कीमत के बारे में तो इस बाइक की कीमत₹70000 हजार रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस आरटीओ और इंश्योरेंस लगाकर 77,439 ऑन रोड प्राइस है और इसी के साथ या बाइक आपको कई अलग रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार के शोरूम में देखने को मिलेंगे तो फिर देर किस बात की आज ही अपने नजदीकी शोरूम में जाइए और अपना बना लीजिए।

इन्हे भी पढें : 

WhatsApp Redirect Button

Abhiraj

Leave a Comment