यह तो हमारे देश में आज के समय में बहुत से कंपनी के स्कूटर मौजूद है, परंतु यदि आप बजट रेंज में अपने लिए एक दमदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको ज्यादा माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस मिले तो ऐसे में आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए TVs XL100 सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। खास बात तो यह है कि इस स्कूटर को आप केवल ₹1666 की मंथली एमी पर अपना बना सकते हैं तो चलिए इसके कीमत स्पेसिफिकेशन और फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।
TVS XL100 के कीमत
आज के समय में यदि कोई भी व्यक्ति अपने छोटे-मोटे कामों के लिए डेली इस्तेमाल में लाने वाला एक साधारण और सिंपल स्कूटर खरीदना चाहता है परंतु उसमें दमदार परफॉर्मेंस के अलावा एडवांस फीचर्स आकर्षक लुक और खास करके ज्यादा माइलेज भी मिले। वह भी कम कीमत में तो उनके लिए आज के समय में भारतीय बाजार में उपलब्ध TVS XL100 स्कूटर अच्छा विकल्प है जिसकी कीमत बाजार में मात्र 45,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
TVS XL100 पर EMI प्लान
अब दोस्तों बात अगर इस दमदार स्कूटर पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की अगर हम बात करें तो यदि आपके पास बजट की कमी है तो आप फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके लिए आपको केवल ₹6000 के डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने मात्र 1666 की मंथली EMI राशि जमा करनी होगी।
TVS XL100 के दमदार परफॉर्मेंस
अब दोस्तों बात अगर इस स्कूटर में मिलने वाले दमदार परफॉर्मेंस कि अगर हम बात करें तो इस मामले में भी स्कूटर काफी धाकड़ होने वाली है। क्योंकि दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी के द्वारा ऐसे स्कूटर में 99.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। या इंजन 6.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क के साथ 4.35 Ps की मैक्सिमम पावर पैदा करने में सक्षम है, जिसके साथ में हमें धाकड़ माइलेज भी मिलती है।
इन्हे भी पढें :
- मात्र ₹3022 की मंथली EMI पर आज ही घर लाएं 123KM रेंज वाली Bajaj Chetak 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर
- इंडियन मार्केट को हिलाने किफायती कीमत पर भौकाली Look के साथ आ रही Yamaha RX100 बाइक
- इंडिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV, नए साल पर हुई और भी सस्ती
- गरीब लोगों के बजट में आने वाली है Tata Neno Electric Car, जानिए कीमत और लॉन्च डेट