Suzuki Burgman: कम्फर्ट और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन!

Suzuki Burgman में डिजिटल क्लॉक, फ्यूल इंडिकेटर, फ्यूल चेंज इंडिकेटर और ड्यूल ट्रिप मीटर दिया गया है 

Suzuki Burgman में 124.3 cc का 4स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है 

यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.6 बीएचपी का पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

Suzuki Burgman का फ्रंट ब्रेक में डिस्क गई है और रियर में ड्रम ब्रेक दिए हैं 

Suzuki Burgman का फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.6 लीटर की है। इस स्कूटर का माइलेज 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है 

Suzuki Burgman की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 68,000 रुपये रखी है।