BMW G 310 GS यह एक लोकप्रिय एसयूवी बाइक है जिसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस बाइक को जर्मनी की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल कंपनी BMW ने लॉन्च किया था। आई आज हम इस बाइक के फीचर्स, इंजन, डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार से जानेंगे।
BMW G 310 GS का डिजाइन
BMW G 310 GS बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है बाइक का फ्रंट काफी शार्प और मस्कुलर है इसमें मौजूद इसका हेड लैंप काफी आक्रामक दिखता है और बाइक को एक अलग ही लुक देता है बाइक का फ्यूल टैंक काफी बड़ा है बाइक की बॉडी पर शार्प लाइंस और एंगल्स है जो इसे एक मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देते हैं इसके अलावा बाइक में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा है और इसके अलावा बाइक में हाई माउंटेड मफलर दिया गया है जो बाइक को स्पोर्टी लुक देते हैं और साथ ही इंजन की आवाज को भी बेहतर बनाता है बाइक में डुअल-पर्पोज टायर्स दिए गए हैं जो सड़क और ऑफ रोड दोनों जगह पर अच्छा ग्रिप प्रदान करते हैं बाइक में लगेज कैरियर दिया गया है जिसमे आप लंबी सड़क यात्राओं के दौरान सामान रख सकते हैं।
BMW G 310 GS का इंजन और कीमत
BMW G 310 GS इस बाइक में एक सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। इस इंजन की क्षमता 313 सीसी है। यह बाइक 28 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जनरेट करती हैं। यह बाइक अधिकतम 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। ये बाइक लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इस बाइक में 6 गियर होते हैं यह इंजन को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और लिक्विड-कूल्ड इंजन सिस्टम दिया हुआ हैं। स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच ये क्लच गियर बदलते समय बाइक को झटके लगने से रोकता है। इस बाइक की कीमत लगभग 3.30 लाख हैं।
BMW G 310 GS के आधुनिक फीचर्स
BMW G 310 GS अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, 313cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, हाई-माउंटेड मफलर, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, डुअल-पर्पोज टायर्स, लगेज कैरियर, 12V पावर सॉकेट, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी इंडिकेटर्स, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एडवेंचर टूरिंग स्टाइल, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, हेड और टेल लैंप, रिफ्लेक्टर्स, आदि फीचर्स दिए गए हैं।
BMW G 310 GS यह बाइक उनके लिए एकदम सही विकल्प है जो एक आरामदायक बाइक चाहते हैं और ऐसी बाइक चाहते हैं जो उन्हें सड़कों पर सबसे अलग दिखाएं तो यह बाइक आपके लिए एकदम सही हैं।
इन्हे भी पढ़े :
- KTM 390 Adventure हाई परफॉर्मेंस और रफ-टफ लुक्स के साथ लॉन्च हुई भारत की बेस्ट एडवेंचर बाइक
- Hero Vida V2: स्मार्ट फीचर्स और लंबी बैटरी रेंज के साथ शानदार स्कूटर!
- 100KM की रेंज और कई एडवांस फीचर्स के साथ सिर्फ ₹999 में बुक करें Jio Electric Scooter
- Honda Amaze 2025 शानदार डिजाइन, दमदार माइलेज और प्रीमियम फीचर्स के साथ कार की दुनिया में मचाएगी धमाल