Aprilia Storm 125: दमदार स्पोर्टी स्कूटर, स्टाइल और पावर का मेल!

इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, मैट फिनिश के साथ तीन ब्राइट कलर ऑप्शन, 12-इंच अलॉय वील्ज और चौड़े ऑफ रोड टायर्स मिलेंगे

इस स्कूटर में सिंगल बल्ब हेडलाइट यूनिट, 12-इंच के वील्ज और सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं

Aprilia Storm 125 में 124.49 सीसी का इंजन दिया गया है

जो कि 9.5hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Aprilia Storm 125 में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें ग्रैब हैंडल का प्रयोग किया गया है

इसे फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा

Aprilia Storm 125 की एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी है

Bajaj Freedom 125: शानदार माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का राजा