Aprilia RS 660 ने मचाया धमाल, शानदार स्पीड और फीचर्स से भरी सुपरबाइक
Aprilia RS 660 के फ्रंट में एक तेज टस्क-शेप का LED DRL सेटअप और LED हेडलैम्प की एक जोड़ी भी मिलती है
बाइक में 5 इंच की TFT कलर स्क्रीन दी गई है, जो स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस है
Aprilia RS 660 में समान 659cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है
यह इंजन 10,5000 आरपीएम पर अधिकतम 100 एचपी की पावर और 8,500 आरपीएम पर 67 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है
Aprilia RS 660 में ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे कई फीचर्स हैं
Aprilia RS 660 प्रीलोड और व्हील ट्रैवल एडजस्टमेंट के साथ पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट है
Aprilia RS 660 की एक्स-शोरूम कीमत 4.25 रुपए है
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर का दमदार फीचर्स, जानिए क्या है खास
Learn more