Harley Davidson X440 का लुक और पॉवर देखकर रह जाएंगे दंग

Harley Davidson X440 को मॉर्डन-रेट्रो लुक दिया गया है 

 इस बाइक में कंपनी ने मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार दिया है 

Harley Davidson X440 में 440cc का एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है

यह इंजन 27hp और 38Nm का टॉर्क देता है. इसमें स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स है

ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ सिंगल डिस्क हैं, साथ ही डुअल-चैनल ABS भी है

Harley Davidson X440 का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है

Harley Davidson X440 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.60 लाख रुपये है

Scorpio N का दमदार लुक और फीचर्स, जानें क्यों बनी हर किसी की पसंद